enewsmp.com
Home सीधी दर्पण NGO संचालको को सुनहरा मौक़ा 15 तक करे आबेदन

NGO संचालको को सुनहरा मौक़ा 15 तक करे आबेदन

सीधी- सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि ठाढपाथर में स्थित निःषक्त बालक एवं बालिका छात्रावास भवन सामाजिक न्याय एवं निःषक्त कल्याण के अधिपत्य में सौपा गया है। उपसंचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि विभागीय मान्यता प्राप्त ऐसी अषासकीय संस्थाएं जो निःषक्तजनों के आवासीय विद्यालय का संचालन करना चाहती हैं निम्न शर्तों के अधीन भवन हस्तान्तरण हेतु अपना आवेदन-पत्र उप संचालक सामाजिक न्याय सीधी को 15 मार्च 2017 तक प्रेषित कर सकेंगी।
उपसंचालक ने बताया कि भवन हस्तान्तरण के लिए आवष्यक है कि अषासकीय संस्था आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःषक्त कल्याण से मान्यता प्राप्त हो। संस्था संचालन के लिए छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध करानी होगी। आवासीय संस्था को आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःषक्त कल्याण भोपाल से अनुदान प्राप्त होने के बाद ही अनुदान देय होगा। जिला स्तर से किसी प्रकार का अनुदान दिया जाना संभव नहीं होगा। आवासीय विद्यालय के नियम निर्देषों के अन्तर्गत संस्था संचालन में होने वाले भोजन,आवास एवं चिकित्सा का व्यय संचालन एजेन्सी स्वयं वहन करेगी। उक्त शर्तों का पालन करने वाली संस्था को ही भवन हस्तान्तरण की कार्यवाही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Share:

Leave a Comment