enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देश का ऐसा जनपद जहां नहीं है एक भी सुलभ शौचालय

देश का ऐसा जनपद जहां नहीं है एक भी सुलभ शौचालय

अमित कुसमी /सीधी: -जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत एक भी शुलभ शौचालय आपको देखने को नही मिल सकता फिर भी जिले से खुले मे शौचमुक्त की शील्ड इस जनपद को मिली है कुसमी जनपद के मुख्यालय ,यस डी यम का कोर्ट , तहसील ,थाना ,और सभी विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालय है यहां क्षेत्र की काफी जनता एकत्रित होती है।अगर किसी को तत्काल में शौचालय की आवश्यकता पड़ गई तो उनके लिये बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे मे बाहर से आये लोग खुले मे शौच के लिए मजबूर हो रहे है। एक तरफ सीधी जिला प्रशासन कुसमी जनपद को खुले से शौच मुक्त कर सीधी जिले को भी शौच मुक्त बनाने की कागजी कोरम पूर्ति में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर कुसमी जनपद शौचालय विहीन है, जिससे एहसास ह़ोता है कि यह देश का पहला जनपद होगा जहां एक भी सुलभ शौचालय नहीं नही है, यहां के अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों ने शौचालय बनाना उचित नही समझा है।

Share:

Leave a Comment