सीधी :-जिले में भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत निःशुल्क आयुष मेगा शिविर में एक हजार 37 रोगियों का निःशुल्क उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। आयुष शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ समाज सेवी के.के.तिवारी ने भगवान धनमन्तरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.पी.द्विवेदी ने बताया कि शिविर में आए हुए रोगियों का सघन परीक्षण कर डॉ. रामसखा पटेल, डॉ.अजय कुमार द्विवेदी ने रोग के अनुरूप निःशुल्क औषधियों का वितरण किया। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि शिविर में उक्त रक्तचाप, सुगर, हृदयरोगी आंख, कान, गला के रोगियों का सघन परीक्षण कर उन्हें दवाइयॉ, च्वनप्राश, गुड़मार, हिंगास्टक चूर्ण, बसंत कुसमाकर रस एवं स्वर्णभस्म का वितरण किया।