सीधी; मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज 17 फरवरी को परख वीडियो कांफ्रेंसिंग प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण, गेहूं उपार्जन की तैयारी, सामाजिक सुरक्षा,पेंशन के भुगतान की स्थिति, ट्रांसफार्मर की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत राहत प्रकरणों के निराकरण की व्यवस्था की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर सुनील दुबे ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जानकारी सहित अनिवार्य रूप से परख वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहें।