प्रभारी कलेक्टर सुनील दुबे ने जिले के समस्त आवासहीन हितग्राहियों को हिदायत दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले को मिले आवास के लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों का चयन कर लिया गया है। चयनित सूची में क्रमानुसार आवासहीन हितग्राहियों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। सूची से इतर किसी भी आवासहीन को आवास का लाभ नहीं दिया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर दुबे ने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदक प्रत्येक जनसुनवाई में आवेदन देने आते हैं लेकिन चयनित सूची में क्रमानुसार ही किसी भी हितग्राही का नम्वर आने पर ही आवास का लाभ दिया जाएगा। अतः जिनका सूची में नाम नहीं है या वे चयनित सूची के ऊपर के क्रम नहीं हैं वे जनसुनवाई में आकर अपना समय और पैसा दोनों बरबाद कर रहे हैं। प्रभारी कलेक्टर दुबे ने कहा कि इसी प्रकार उज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के लिए पूर्व में ही चयन कर लिया गया है। चयनित सूची के अनुसार ही हितग्राही का क्रम आने पर नया गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। अतः गैस कनेक्शन के लिए भी हितग्राही यहॉ-वहॉ न भटकें। चयनित सूची में उ