enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने संभाला सीधी का कार्यभार

नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने संभाला सीधी का कार्यभार

नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने संभाला सीधी का कार्यभार

सीधी, 12 सितम्बर 2025।
जिले को नए पुलिस अधीक्षक मिल गए हैं। श्री संतोष कोरी ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से सीधी के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं स्टाफ से मुलाकात कर जिले की भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियों की जानकारी ली।

पदभार ग्रहण के बाद पहली बैठक

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय अमन मिश्रा, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुजीत कड़वे, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

जनसुरक्षा प्राथमिकता

पदभार ग्रहण करते ही श्री कोरी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनसुरक्षा, अपराध नियंत्रण और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना है। साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया।

जिले में नए पुलिस कप्तान के आगमन से जनता और प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है।

Share:

Leave a Comment