enewsmp.com
Home देश-दुनिया एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, विपक्षी उम्मीदवार को मिली मात

एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, विपक्षी उम्मीदवार को मिली मात

एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, विपक्षी उम्मीदवार को मिली मात

नई दिल्ली, 10 सितम्बर 2025।

भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी (300 वोट) को पराजित कर दिया। इस दौरान 15 वोट अमान्य घोषित हुए।

भारी बहुमत से जीत

मतगणना के अनुसार, कुल 767 मत पड़े जिनमें से 752 वैध थे। राधाकृष्णन को कुल वोटों का 60.10 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि विपक्षी उम्मीदवार को 39.90 प्रतिशत वोट मिले। उम्मीद की जा रही थी कि NDA को लगभग 427 वोट मिलेंगे, लेकिन उन्हें 452 वोट मिले, जो इस बात का संकेत है कि विपक्षी खेमे में क्रॉस वोटिंग हुई है।

राजनीतिक संदेश

राधाकृष्णन की इस जीत ने NDA की ताकत को और मजबूत कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह नतीजा विपक्ष की एकजुटता पर सवाल खड़ा करता है। साथ ही दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी यह परिणाम NDA के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

प्रोफाइल: कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन?

सी.पी. राधाकृष्णन लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े रहे हैं। वे तमिलनाडु से आते हैं और इससे पहले महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के राज्यपाल रह चुके हैं। उनका छवि एक सुलझे हुए और गैर-विवादित नेता की रही है।


इस चुनावी जीत के बाद सी.पी. राधाकृष्णन अब देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह जीत जहां NDA की रणनीतिक सफलता को दर्शाती है, वहीं विपक्ष के भीतर तालमेल और एकता की कमी को भी उजागर करती है।

Share:

Leave a Comment