देवतालाब में CM मोहन यादव की सौगातों की बरसात: स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और पर्यटन को मिले नए आयाम मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को विकास की अनेक सौगातें दीं। शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक के बाद देवतालाब स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने 241 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने देवतालाब के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत करने की घोषणा की। साथ ही देवतालाब और नईगढ़ी में नए तहसील भवन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और शासकीय महाविद्यालय में ऑडिटोरियम व अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराने की सौगात दी। उन्होंने बहुती जलप्रपात को पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित करने और अष्टभुजी माता मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवतालाब का शिव मंदिर अद्वितीय है और इसे शिवलोक के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने देवतालाब को बनारस और प्रयागराज के साथ धार्मिक त्रिकोण बताते हुए इसे आस्था और पर्यटन का केंद्र बताया। जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना की बहनों को दीवाली के बाद 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना से विंध्य के चार जिलों – रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज – के 1.40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री ने रीवा के सोलर प्लांट और मऊगंज के घुरेहटा में पतंजलि संस्थान के 1000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे हजारों किसानों और युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने लोक कलाकारों के सम्मान की घोषणा करते हुए बनारस से आए दल को 25 हजार, लोक नृत्य दल के हर सदस्य को 5 हजार और लोक गायिका राखी द्विवेदी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। हनुमना उद्वहन परियोजना पर 6000 करोड़ रुपये स्वीकृत कर मऊगंज जिले के हर खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विकास संबंधी मांगें रखीं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लखन पटेल, विधायक प्रदीप पटेल, सिद्धार्थ तिवारी, नरेंद्र प्रजापति, दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।