enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश “एक देश, एक चुनाव” पर 11 सितम्बर को होगी वृहद युवा संसद

“एक देश, एक चुनाव” पर 11 सितम्बर को होगी वृहद युवा संसद

“एक देश, एक चुनाव” पर 11 सितम्बर को होगी वृहद युवा संसद

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि, छात्रों द्वारा नाटक–गीत और प्रदर्शनी भी

सतना।
भारत के लोकतांत्रिक भविष्य पर मंथन करने के उद्देश्य से 11 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे *लाल पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गहरानाला (रीवा रोड, सतना)* में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर वृहद युवा संसद का आयोजन होगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

युवा संसद की तैयारियों को लेकर बुधवार को *विंध्य चैंबर्स ऑफ कॉमर्स* के सभाकक्ष में सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडे, विंध्य चैंबर्स अध्यक्ष सतीश सुखेजा, ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलगुरु डॉ. भरत मिश्रा, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी चेयरमैन अनंत सोनी, डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.सी. राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह परिहार सहित जिले के शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

युवाओं को मिलेगा मंच

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” भारत के लोकतंत्र की आवश्यकता है। बार–बार चुनाव से खर्च बढ़ता है, आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुक जाते हैं और पारदर्शिता प्रभावित होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके सुधार की दिशा में पहल की है और अब युवाओं को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी।

युवा संसद में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेजों और हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र–छात्राएं मंचीय नाटक, गीत–संगीत, व्याख्यान और प्रदर्शनी के माध्यम से “एक देश, एक चुनाव” पर अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।

जिम्मेदारियां तय

बैठक में कार्यक्रम की तैयारी हेतु ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. भरत मिश्रा, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अनंत सोनी और डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.सी. राय को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं जिला भाजपा की ओर से कृष्ण द्विवेदी को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है।

बैठक में सभी संस्थाओं ने तय किया कि 11 सितम्बर को छात्र–छात्राओं को अपने साधन–सुविधाओं से समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा, ताकि युवा संसद को सफल बनाया जा सके।

Share:

Leave a Comment