सीधी। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन शिक्षा समिति द्वारा आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे से सामुदायिक भवन नगर परिषद रामपुर नैकिन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद गोविंद मिश्र शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिराज मिश्र (अध्यक्ष शिक्षा समिति एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन) करेंगे। साथ ही श्रीमती अंकिता सीओएस सिंह (अध्यक्ष जैव विविधता प्रबंधन समिति), संतोष शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाघड), सुनील सिंह (सीओएस समाजसेवी रामपुर नैकिन) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में जनपद क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान किया जाएगा। ज्ञात हो कि 5 सितंबर को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों, गुरुओं और शिक्षाविदों का जगह-जगह सम्मान किया जाता है। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की शिक्षा समिति ने इस वर्ष खंड स्तरीय शिक्षक एवं गुरुओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत भूतपूर्व शिक्षक और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी सुनील सिंह सीओएस ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिक्षक सम्मान समारोह को सफल बनाएं।