भोपाल, 04 सितम्बर 2025। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल पहुँचे, जहाँ उन्होंने सतना के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह धीरू से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री शुक्ल ने धीरू के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता और अनुभव प्रदेश की राजनीति की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने की बात कही। सतना की राजनीति का कद्दावर चेहरा धीरेंद्र सिंह धीरू सतना जिले की राजनीति में एक कद्दावर और प्रभावशाली नेता रहे हैं। वे सतना से विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। जनहितैषी और सरल व्यक्तित्व के कारण वे आमजनों में भी विशेष लोकप्रियता रखते हैं। नेताओं और शुभचिंतकों का तांता पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे श्री धीरू का एम्स भोपाल में उपचार जारी है। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल के अलावा सांसद श्री गणेश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि, नेता और शुभचिंतक लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुँच रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होने की कामना कर रहे हैं।