मुख्यमंत्री का मऊगंज दौरा आज,241 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात मऊगंज- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 7 सितम्बर को नवगठित मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में पहली बार पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:35 बजे बहुती जलप्रपात के समीप बनाए गए हेलीपैड से शुरू होगा, जहां उनका परंपरागत लोकगीत और शैला नृत्य से स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पहले बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे, इसके बाद दोपहर 12:25 बजे देवतालाब पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे देवतालाब स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या पूजन कर बेटियों का सम्मान करेंगे और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के लाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम स्वागत भाषण देंगे। सांसद जनार्दन मिश्र, प्रभारी मंत्री लखन पटेल और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर **241.33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे**, जिसमें नवगठित मऊगंज जिले के संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री दोपहर 2:25 बजे देवतालाब से रीवा के लिए रवाना होंगे और उसके बाद भोपाल वापसी करेंगे।