कलेक्ट्रेट परिसर में भक्ति की गूंज, श्रीरामचरित मानस पाठ और भंडारा सम्पन्न सीधी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित श्री हनुमान जी स्वामी मंदिर में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां श्रीरामचरित मानस पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजन-अर्चन, मंगलाचरण और संगीतमय पाठ में सहभागिता की। कार्यक्रम के उपरांत भगवान हनुमान जी की आरती की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद पाया। इसके बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ। पूरे परिसर में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक माहौल बना रहा। आयोजन में अपर कलेक्टर बी. पी. पाण्डेय, एसडीओ राकेश शुक्ला, सहायक संचालक जनसंपर्क मुकेश मिश्रा, जिला पंजीयक अभिषेक सिंह सहित करुणा भवन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में भक्ति, सद्भाव और सेवा की भावना को मजबूती प्रदान करते हैं।