नदी में गिरी कार,टीआई की मौत, दो पुलिस कर्मी लापता उज्जैन- शनिवार रात लगभग 9:30 बजे शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक कार नदी में गिर गई। कार में उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल सवार थे। हादसे के बाद से चला रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार सुबह 11 घंटे बाद टीआई शर्मा के शव बरामद होने तक पहुंचा, लेकिन एसआई और महिला आरक्षक की तलाश अभी भी जारी है। हादसे का कारण जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ग्राम गुराड़िया सांग से लापता महिला की तलाश में चिंतामण क्षेत्र जा रही थी। तभी कार शिप्रा के बड़े पुल से गुजरते समय रैलिंग न होने के कारण नदी में जा गिरी। घटना के समय नदी का जलस्तर ऊंचा था और पानी का तेज बहाव भी रेस्क्यू में बाधा बना। रेस्क्यू में लगीं टीमें घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। देर रात से लगातार सर्चिंग जारी है। दो ड्रोन की मदद से भी तलाश की जा रही है। रविवार सुबह घटनास्थल के पास पुलिस वर्दी में मिला शव उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का निकला। बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें लगातार हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। मटमैले पानी और तेज धारा के कारण कार तक पहुंचना कठिन हो रहा है। पुलिस का कहना है कि कार और बाकी दोनों पुलिसकर्मियों को निकालने के प्रयास जारी हैं। चौंकाने वाला तथ्य गौरतलब है कि हादसे से महज 24 घंटे पहले ही एसपी प्रदीप शर्मा ने इसी बड़े पुल का निरीक्षण किया था। उन्होंने पुलिस बल की 24 घंटे तैनाती, लाइफ जैकेट और बैरिकेडिंग जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं के निर्देश दिए थे, लेकिन हादसे ने इन व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।