गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी... ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग हादसों में दो युवक तलाब में डूब गए, इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। बैतूल जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवक तालाब में डूब गए। आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि आमला तहसील के सलाईढाना निवासी गुलाब उइके (33) का शव बरामद कर लिया गया है। गुलाब उइके दोपहर करीब 3 बजे अपने गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने तालाब गए थे, लेकिन इसके बाद वह लौटे नहीं। सूचना मिलते ही एनडीईआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। सर्च अभियान के दौरान गुलाब का शव तालाब में जाल में फंसा मिला, जिसे बाहर निकाल लिया गया। वही एक दूसरी घटना में जिले के प्रभात पट्टन ब्लॉक के चरूड़ गांव निवासी लक्ष्मण पिता परण्या सरिया भी तालाब में डूब गया। घटनास्थल पर उसकी चप्पल मिली है। कुछ ग्रामीणों ने उसे पानी में उतरते देखा था। लेकिन वह उसके बाद नजर नहीं आया। प्रभात पट्टन पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कुमरे ने बताया कि आसपास तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे ने बताया कि अंधेरा होने के कारण वहां रेस्क्यू रोका जा रहा है। सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू होगा।