रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला रीवा। शुक्रवार सुबह संजय गांधी अस्पताल (SGMH) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीसरी मंजिल स्थित मेडिसिन वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली के बॉक्स में आग लग गई। तेज धमाके जैसी आवाज और धुएं का गुबार फैलते ही पूरे फ्लोर पर हड़कंप मच गया। हालांकि, कर्मचारियों की त्वरित सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। गुब्बारों से सजे वार्ड में धमाका अस्पताल में एक कार्यक्रम होना था, जिसके लिए वार्ड को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। सुबह करीब 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से गुब्बारे भी तेज धमाके के साथ फूट पड़े, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। गनीमत रही कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि और अन्य लोग उस समय तक पहुंचे नहीं थे। कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने फायर गैस सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया। प्रबंधन ने भी तत्काल बिजली व्यवस्था और अन्य तकनीकी जांच कराई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई और स्थिति समय रहते सामान्य कर दी गई। तय समय पर हुआ कार्यक्रम शॉर्ट सर्किट की घटना से कुछ देर के लिए कार्यक्रम पर संशय की स्थिति रही, लेकिन हालात सामान्य होने पर 77 व्हीलचेयर और डक्ट कूलिंग सिस्टम का लोकार्पण तय समय पर संपन्न हुआ। बिजली व्यवस्था की जांच होगी अस्पताल प्रशासन ने तकनीकी टीम को वायरिंग और बिजली कनेक्शन की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। वर्तमान में अस्पताल की सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।