लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त का अंतरण आज भोपाल-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार, 12 सितम्बर को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी बहनों के खातों में 28वीं किश्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को भी सिंगल क्लिक से पेंशन राशि उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी उपभोक्ताओं, गैर-उज्ज्वला श्रेणी की पंजीकृत लाड़ली बहनों तथा विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजनांतर्गत पंजीकृत बहनों को 450 रुपए गैस रिफिल की राशि का भी सीधा अंतरण किया जाएगा। यह पहल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और जीवन स्तर में सुधार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।