enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोमेश्वर सिंह के पुस्तक का लोकार्पण भोपाल में

सोमेश्वर सिंह के पुस्तक का लोकार्पण भोपाल में

सोमेश्वर सिंह के पुस्तक का लोकार्पण भोपाल में
----------------------------------------------------------
सीधी- वरिष्ठ लेखक सोमेश्वर सिंह के प्रकाशित पुस्तक "राष्ट्रभक्त कम्युनिस्ट श्रीपाद अमृत डांगे: कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल" का लोकार्पण भोपाल में आयोजित लोकार्पण समारोह में आगामी 18 सितंबर को किया जाएगा। बघेलखंड सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-श्री लज्जाशंकर हरदेनिया वरिष्ठ लेखक, साहित्यकार होंगे तथा अध्यक्षता श्री अजय सिंह 'राहुल भैया' विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष करेंगे ।विशिष्ट अतिथि का. शैलेन्द्र शैली प्रदेश सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी होंगे ।
इस अवसर पर विमर्श "समाजवाद: एक जीवन मूल्य"विषय पर व्याख्यान भी होगा। जिसमेंअतिथि वक्ता के रूप में प्रो.आशीष त्रिपाठी,आलोचक , बीएचयू वाराणसी, डॉ. कमलाकर सिंह पूर्व कुलपति, भोज विश्वविद्यालय, डॉ अनिल कुमार सिंह 'सत्यप्रिय' सीधी सहित अन्य ख्याति प्राप्त विद्वान व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम स्थल बघेलखंड सांस्कृतिक भवन, सेकेंड स्टाप तुलसी नगर, भोपाल है ।
पुस्तक लेखक सोमेश्वर सिंह ने समस्त मित्रों, शुभ चिंतको विद्वानो को आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया है कि आगामी दि:18 सितंबर 2025, समय:दिन के 3:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक बघेलखंड सांस्कृतिक भवन भोपाल में अपनी गरिमामयी उपस्थित से कृतार्थ करने की कृपा करें।

Share:

Leave a Comment