बमुरी में चल रहे रामलीला के चौथे दिन- अयोध्या की मंडली ने फुलवारी का भव्य मंचन किया ------------------------------------------ बमुरी सिहावल में तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य अयोध्या धाम के पावन सानिध्य में 6सितम्बर 2025से शुरू भव्य रामलीला के चौथे दिन फुलवारी का रोचक एवं मोहक मंचन हुआ । आज की लीला में प्रमुख भक्त के रूप में सिहावल विधान सभा क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक विश्वामित्र पाठक उपस्थित रहे , जिन्होने दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।आपने मंच से परमहंस आचार्य के इस दुर्लभ आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र का सौभाग्य है कि जगद्गुरु ने ऐसा आयोजन करके सबका सार्वजनिक रूप कल्याण कर दिया। आयोजन समिति के अनुसार इस कथा का मुख्य उदेश्य सनातन धर्म के पितरों एवं पूर्वजों के प्रति कल्याणार्थ श्रद्धा व्यक्त करना तथा मोक्ष की मंगल कामना करनाहै।यह रंगमंचीय दर्शनीय तथा श्रवणीय राम लीला 20सितम्बर 2025तक चलकर अपनी 15दिवसीय संकल्पना पूर्ण करेगी।20सितम्बर को राम राज्याभिषेक का भव्य समारोह मनाया जायेगा।ज्ञातव्य हो कि यह अयोध्या धाम की बहुचर्चित एवं बहुप्रतिष्ठित रामलीला मंडली का रामलीला प्रति दिन 6बजे सायं से लेकर रात 10बजे तक होती है।प्रतिदिन दूर दूर के गावों से राम लीला प्रेमी श्रद्धालु भक्त 3-4हजार की संख्या में उपस्थित होकर भगवान राम की अद्भुत लीला से लाभान्वित हो रहें हैं। आयोजन समिति ने बताया कि रामलीला के साथ -साथ 11सितम्बर से लेकर 19सितम्बर 25तक 2बजे दोपहर से साढे 5बजे शाम तक प्रतिदिन श्री राम कथा का दुर्लभ प्रवचन लव्ध प्रतिष्ठ कथा वाचक की अमृत वाणी से सुना जा सकेगा। इतना ही नही 20सितम्बर को रात 8बजे से अखिल भारतीय विशाल कविसम्मेलन होगा जिसमें राजस्थान, उत्तरप्रदेश , छत्तीसगढ तथा मध्यप्रदेश के स्वनामधन्य कवि काव्यपाठ करेंगे।कवि सम्मेलन के संयोजक एवं संचालक कवि रमाकांत द्विवेदी सावन तथा आयोजन समिति के व्यवस्थापक शंकरदीन चतुर्वेदी पायलट बाबा ने अधिक से अधिक श्रोताओं के पधारने की अपील की है।