enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिए स्पष्ट निर्देश

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिए स्पष्ट निर्देश

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिए स्पष्ट निर्देश

सीधी, 10 सितम्बर 2025।
कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय पर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्व न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, गिरदावरी और फार्मर रजिस्ट्री जैसे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को निपटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने न्यायालयों में निर्धारित दिनों पर नियमित रूप से सुनवाई सुनिश्चित करें और जिन मामलों की पेशी तय नहीं है, उन्हें भी शीघ्र पेशी पर लाया जाए। साथ ही, प्रकरणों के निराकरण में समय-सीमा का कड़ाई से पालन अनिवार्य रहेगा। आवेदन एवं प्रतिवेदन केवल विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किए जाएं।

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर जोर
बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का विशेष अभियान चलाकर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा किया जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय, एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक, मझौली आर.पी. त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment