सीधी: 11 और 12 सितम्बर को कई क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद सीधी, 10 सितम्बर 2025। मध्य प्रदेश पूरक क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) ने जानकारी दी है कि 33 के.व्ही. लाइन इंटर कनेक्शन कार्य के चलते जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि आर.डी.एस.एस. योजना के पैकेज-10 के तहत पोल खड़ा करने और विद्युत तार खींचने का कार्य किया जाना है। इसके लिए 33 के.व्ही. बढौरा से हनुमानगढ़ लाइन को जोड़ने हेतु 11 और 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 33 के.व्ही. रीवा-सीधी फीडर (सीधी से चुरहट तक) और सेमरिया से हनुमानगढ़ फीडर की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।