enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नर घड़ियाल की रहस्यमयी मौत, जांच के लिए 4 सदस्यीय पोस्टमार्टम दल गठित

नर घड़ियाल की रहस्यमयी मौत, जांच के लिए 4 सदस्यीय पोस्टमार्टम दल गठित

नर घड़ियाल की रहस्यमयी मौत, जांच के लिए 4 सदस्यीय पोस्टमार्टम दल गठित

सीधी।
संजय टाइगर रिजर्व के प्रशासनिक नियंत्रण अंतर्गत सोन घड़ियाल अभयारण्य में एक वयस्क नर घड़ियाल की मौत हो गई है। क्षेत्र संचालक ने जानकारी दी कि यह घड़ियाल जनवरी 2025 में चंबल अभयारण्य से लाया गया था और 9 सितम्बर की रात इसकी मृत्यु हो गई।

सफल प्रजनन के बाद मौत

इस नर घड़ियाल ने हाल ही के ग्रीष्मकाल में मादा घड़ियालों के साथ सफल प्रजनन किया था, जिसके परिणामस्वरूप 132 शिशु घड़ियालों का जन्म दर्ज हुआ था।

90 किलोमीटर दूर तक गया था विचरण

वर्षा ऋतु में नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण यह नर घड़ियाल स्वभावानुसार जोगदहा से करीब 90 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश सीमा तक पहुंच गया था और वहीं दो माह तक विचरण करता रहा।

रेस्क्यू के बाद हुई मौत

वर्षा उपरांत नदी में जलस्तर कम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा पर मछली पकड़ने और रेत उत्खनन जैसी गतिविधियों से उत्पन्न खतरों को देखते हुए अभयारण्य प्रबंधन ने इसका रेस्क्यू किया और जोगदहा घाट लाया गया। लेकिन घाट पर पहुंचने के तुरंत बाद ही इसकी मौत हो गई।

जांच के लिए गठित दल

घड़ियाल की मौत के कारणों की जांच के लिए 4 सदस्यीय पोस्टमार्टम दल का गठन किया गया है, जिसमें दो पशु चिकित्सक शामिल हैं। विस्तृत कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होंगे। पोस्टमार्टम उपरांत शव का निस्तारण अभयारण्य प्रबंधन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया गया।

Share:

Leave a Comment