आचार्य रामाधार शास्त्री का जन्म महोत्सव 13 सितम्बर से, दो दिनों तक होंगे विविध आयोजन सीधी। आचार्य रामाधार शास्त्री जी के जन्म महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इस भव्य उत्सव में देशभर से गुरुदेव के अनुयायी, भक्त और शिष्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 13 सितम्बर के कार्यक्रम 13 सितम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक शतचंडी महायज्ञ का हवन, 10 से 12 बजे तक गुरुदेव की पादुका पूजन और 12 से 2 बजे तक सहभोज का आयोजन होगा। दोपहर 3 बजे से सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में गुरुदेव के आध्यात्मिक जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी, भाव पुष्पांजलि और मेधावी छात्र सम्मान समारोह होगा। 14 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर 14 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शक्ति सदन गुरु निलयम खड़ौरा कमला भारती विद्यापीठ में किया जाएगा। सहभागिता की अपील संघ के सचिव ने समाचार माध्यमों के जरिए क्षेत्र के धर्मप्रेमियों और श्रद्धालुओं से इस भव्य व दिव्य उत्सव में शामिल होने की अपील की है।