राधाकृष्णन ने ली 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ, उम्मीद से 14 वोट ज्यादा मिले नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू मौजूद रहे। राधाकृष्णन ने शपथ लेने से एक दिन पूर्व महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। जीत में मिला विपक्षी वोट भी राधाकृष्णन को 9 सितंबर को हुए चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर 152 वोटों के अंतर से जीत मिली। उन्हें कुल 452 वोट प्राप्त हुए। खास बात यह रही कि एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन था, लेकिन राधाकृष्णन को उम्मीद से 14 वोट ज्यादा मिले। यह अतिरिक्त समर्थन YSRCP के 11 सांसदों और कुछ अन्य दलों से मिला, जिससे विपक्षी खेमे में क्रॉस-वोटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार 781 में से 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें 752 मत वैध और 15 अमान्य घोषित किए गए। 53 दिन बाद नजर आए पूर्व उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था और इसके बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। पहली बैठक आज शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा के सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।