enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विंध्यरीजन में हावी हैं रेत माफिया शहडोल में ASI की मौत मामले में गर्माई सियासत....

विंध्यरीजन में हावी हैं रेत माफिया शहडोल में ASI की मौत मामले में गर्माई सियासत....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के विंध्यरीजन के हर जिलों में रेत माफिया हावी हैं ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नही है जंहा से अबैध रेत की निकासी नही होती हो ...? मैहर , सतना , रीवा , मऊगंज , सीधी , सिंगरौली सहित अनूपपुर , शहडोल और उमरिया में दिन रात अबैध रेत की चोरी का सिलसिला फलफूल रहा है । और इस पूरे मामले में पुलिस , राजस्व , वन , माइनिंग के बड़े से छोटे तक के आला अफसर और कर्मचारी मशगूल हैं । शहडोल में एक ASI महेन्द्र बागरी की अबैध रेत से लोडेड ट्रेक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया है लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नही हांसिल हुआ ।

बतादें कि अबैध रेत मामले में उप नेता हेमंत कटारे ने सरकार को घेरने का काम किया है । शहडोल मामले में धीरे धीरे सियासत गर्माने लगी है ।
इन्होंने रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है ।

Share:

Leave a Comment