enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़काडोल में बनेगा एमपीसी सेंटर AC ने बुलाई खाट पंचायत ....

बड़काडोल में बनेगा एमपीसी सेंटर AC ने बुलाई खाट पंचायत ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले में स्वीकृत बहुउद्देशीयकेंद्र(MPCCenter)बड़काडोल के भूमि आवंटन स्थल का निरीक्षण जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ डी के द्विवेदी एवं नोडल अधिकारी रमेश प्रसाद पाठक तथा ग्राम पंचायत सचिव मनीष त्रिपाठी द्वारा किया गया । संहायक आयुक्त आदिवासी ने आज खाट पंचायत आहुत कर ग्रामीणों से रूबरू हुये तत्पश्चात बड़काडोल विकास खंड मझौली के पी वी टी जी बैगा परिवारों से मिलकर समग्र आई डी को आधार से लिंक कराने / EKYC कराने के संबंध में बैगा परिवारों को जागरूक किया गया ।तथा पीएम जनमन योजनाओं से उन्हें अवगत कराया गया । इस संबंध में वहां के सचिव एवं नोडल अधिकारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय सीमा में ग्राम पंचायत के सभी बैगा परिवारो का शत प्रतिशत ई केवाइसी कराएं । डाॅ द्विवेदी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार 109 ग्राम पंचायतों के 172 गांवों में निवासरत बैगा परिवारों का शत प्रतिशत ईकेवाई सीग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर समय सीमा में पूर्ण करायें।

Share:

Leave a Comment