सीधी ( ईन्यूज एमपी) मौषम ने कल देर रात्र अचानक अधिकांश स्थानों पर तबाही मचाई है कुशमी , मझौली सहित गोपदबनास तहसील के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं जिससे किसानों की फंसले प्रभावित हुई हैं । बारिश और ओले के साथ साथ तेज हवाओं की मार सीधे किसानों के सीने में चुभ रही है , गेंहू , चना , मसूर , अरहर , मटर , सहित आम महुआ के फूल भी इस प्राकृतिक आपदा के शिकार हुये हैं । रविवार की रात्र को अचानक मौषम परिवर्तन के चलते इस प्राकृतिक आपदा से आहत किसानों ने दूरभाष पर पर ईन्यूज एमपी को बताया कि बारिष के साथ गिरे ओले गेंहूं के अलाबा दलहन फंसलों को तबाह कर दिया । कृषक के.के. तिवारी मुखिया की माने तो माटा , सरेठी , गजरी सहित दक्षिण पश्चिम इलाके के सेमरिया सर्किल इस आपदा से ज्यादा प्रभावित हुये हैं । अचानक मौषम परिवर्तन से आई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर किसान परेशान हैं , देखना होगा कि किसानों की फंसल तबाही मामले में शासन प्रशासन मरहम मलेगा या मौन रहेगा सब्र करना होगा ....