enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 240 शीशी नशीली सिरफ कीमती 40800 रूपये जप्त करते हुये 02 आरोपी को जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

240 शीशी नशीली सिरफ कीमती 40800 रूपये जप्त करते हुये 02 आरोपी को जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार


सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जमोड़ी पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 240 शीशी नशीली सिरफ कीमती 40800 रूपये जप्त करते हुये 02 आरोपी को किया गिरफतार

बीते दिन थाना जमोड़ी पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की गोपालदास बाँध के पास आकाश यादव एवं एक और व्यक्ति बोरी में अवैध मादक पदार्थ ऑनरेक्स सिरफ़ विक्रय हेतु रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर को मुखविर के बताये जगह पर थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया जो टीम द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान संदेही पुलिस को देखकर बोरी में रखे सामान को फेककर भागने लगा जिसको टीम के सहयोग से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद पकडा जाकर उनका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम क्रमशः आकाश यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी पटेलपुल थाना कोतवाली सीधी एवं शिवम गुप्ता पिता अंजनी लाल गुप्ता निवासी पटेल पुल थाना कोतवाली सीधी का होना बताये जिनके कब्जे से एक बोरी में 240 शीशी आनरेक्स कफ सिरप मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की माग की गई जो आरोपियों द्वारा प्रस्तुत न किये जाने पर आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22, 27(ए), 29 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध कायम कर 240 नग अवैध आनरेक्स कफ सिरफ कीमती 40800 रूपये गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।

उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि पवन सिंह, सउनि अरुण कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा, आरक्षक सतीश तिवारी अभिषेक मिश्रा आरक्षक चालक वीरेंद्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।

Share:

Leave a Comment