सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले में संचालित दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कल जीएसटी की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेजों के जांच की गई वित्तीय लेनदेन की अनियमितता को लेकर उक्त कार्रवाई की गई है जो देर रात तक चली। जी हां बता दे की कल देर शाम जीएसटी की 10 सदस्य टीम द्वारा एंटी एविएशन ब्यूरो सतना डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी के निर्देशन में सीधी शहर में संचालित एस मेंस शॉप और रानी साहिबा में छापामार कार्रवाई की गई और जीएसटी से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगाल गया। व्यापारी केआय एवं व्यय के दस्तावेजों की जांच देर रात तक चलती रही और संभावना जताई जा रही है कि आज भी कार्यवाही जारी ररहेगीगौर करने वाली बात यह है कि आए दिन इस तरह के छापे सीधी जिले में देखे जाते रहे हैं।