सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में कोरोना नित नए आयाम तय कर रहा है कभी चार कभी 6 तो कभी दर्जनों में कोरोना के मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, हालांकि जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं उसी रफ्तार से ठीक भी हो रहे हैं लेकिन कोरोना ने लोगों के दिल में डर बना के रखा है। आज आई दूसरी रिपोर्ट में पत्रकार समेत कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। आज आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में सीधी के पत्रकार समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनकी प्रशासन द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री खगाली जा रही है, साथ ही इन्हें आइसोलेट किया गया है,धीरे धीरे कोरोना का आतंक जिले में जारी है और कोरोना ने 800 के आंकड़े को पार कर दिया है। सीधी में बढते करोना संक्रमण को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है मुखिया से लेकर अन्य अमला प्रभावित हो चुका है अब हांथ पैर भी फूलने लगे हैं , लेकिन विडंबना इस बात की है कि कंही न कंही जिम्मेदार प्रशासनिक अमले और आमजनों की लापरवाही का नतीजा सामने है कि संख्या 800 के पार हो चुकी है । हालात यही रहे तो आने वाले समय में सीधी जिले की स्थित और भयावह होगी ।