भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी जनपद के ग्राम पंचायत गैवटा से गोपती टोला मे लगा ट्रासफार्मर पिछले एक महीनों से ज्यादा दिनों से जला पडा हैं, जिसके चलते उमसभरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी सा समाना करना पड रहा है, इसके साथ ही घर में छोटे छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है, सबसे खास परेशानी तो किसानों को हो रही है, खेती किसानी का समय चल रहा है, और पानी भी ज्यादा नहीं गिरा है तो लोगों को और भी परेशानी हो रही है, ऐसे में किसानों ने आपातकाल सुविधा के लिए बिजली मोटर पंम्प रख रखा है, , वो भी बिना बिजली से किसी काम का नजर आता नहीं दिख रहा है, ऐसे में लोग काफी परेशानी दिख रहे हैं, तो वहीं बरसात कब महीना चल रहा है घर के अगल बगल में बडे बडे घास निकले हैं, तो साँप बिच्छू का भी डर बना रहता है, लोगों ने बताया कि हम लोगों ने संम्बन्धित अधिकारी को सूचना दी हैं इसके बाद भी ट्रासफार्मर नहीं लग पाया है, और हम लोग ट्रासफार्मर लगने का इंतजार कर रहे हैं, अत: इस खबर के माध्यम से लोगों ने प्रसासन से जल्द से जल्द ट्रासफार्मर लगवाने की मांग की है