सीधी (ईन्यूज एमपी) प्रांतीय निर्णय अनुसार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विकासखंड रामपुर नैकिन में संगठन के आदर्श एवं प्रतीक चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती मनाया साथ ही लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती मनाकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग के तीन महीने से लंबित वेतन भुगतान से नाखुश होकर अन्य दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाक सचिव उपेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ने नाम जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। तीन महीने की लंबित वेतन भुगतान कराने सहित शेष राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के नियुक्ति आदेश, शेष रह गए इम्पलाई कोड जारी करने, ग्रीन कार्ड धारी शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन बृद्धि का लाभ देने, सातवें वेतनमान का एरियर्स दिए जाने की मांग प्रमुख थीं। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने यह भी कहा कि यदि हमारी मांगे 1 सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो अध्यापक अपने प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में सारी हदों को तोड़कर एक बार पुनः सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन कार्यक्रम में विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष ने वताया है कि संतोष पांडे जिला प्रवक्ता उपेंद्र शुक्ला ब्लॉक सचिव राकेश मिश्र जिला सह संगठन मंत्री जानकी शरण शर्मा संरक्षक अमर बहादुर सिंह जिला सह संगठन मंत्री दान बहादुर सिंह जिला सह सचिव दिनेश बहेरिया जिला सहसंयोजक मेवा लाल वर्मा लल्लू रावत राम मिलन सिंह कमलाकांत पांडे हलमत आदिवासी कामता प्रसाद सोनी इंद्रपाल सिंह संयोजक रामपुर नैकिन जगदीश यादव अश्विनी मिश्र सरोज विश्वकर्मा वेवी अंजुम मनिहार फूलमती प्रजापति सीताराम शुक्ला अखिल शुक्ला अखिलेश सिंह अरविंद पांडे प्रभारी प्राचार्य मॉडल रामपुर नैकिन अरुण पांडे जन शिक्षक आशुतोष पांडे रजनीश मिश्रा रमेश विश्वकर्मा इत्यादि प्रमुख लोग शामिल रहे ।