भुईमाढ(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुशमी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित भुईमाड थाना प्रभारी ने भी भुईमाड के विभिन्न स्थानों में वाहनों की चेकिंग किया गया, एवं लोगों को मतदान करने की अपील भी की गई, इसके साथ ही ग्रामीण लोगो मतदान करने के उपाय भी बताया गया, मशीन से, साथ ही भुईमाड बजार में दुकानदार को भी हिदायत भी गई कि कोई भी दुकानदार मादक प्रदार्थ की बिक्री नहीं करेगा, इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग ली गई, टीम के साथ में कुशमी तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार भुईमाड थाना प्रभारी , एवं पटवारी भी शामिल रहें,साथ ही 22 वाहनों की चेकिंग की जिसमें दो हैव्यी वाहनों की चलानी कार्यवाही की गई जिसमें 6000 रूपये समन्न शुल्क बसूला गया