सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर निर्वाचन की समीक्षा बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 03.04.2019 को व्यय प्रेक्षक लोकसभा निर्वाचन 2019 द्वारा सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त वीडियो निगरानी दल प्रभारी, शिकायत अनिवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर, उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल, नोडल अधिकारी एमसीएमसी, आयकर एवं उत्पाद शुल्क की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के बावजूद विजय बहादुर सिंह राजस्व निरीक्षक नगर परिषद् चुरहट, बबलू सिंह राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सीधी एवं अर्जुन सिंह लेखापाल नेहरू युवा केन्द्र सीधी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उक्त अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित करें।