पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत पोडी ( बस्तुआ) मे विगत रविवार पोडी से हरचोका देवी मंदिर तक कलश यात्रा के साथ ही 9 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया था। यह यज्ञ गायत्री परिवार द्वारा ग्रामीण जनो के सहयोग से किया गया था। गायत्री परिवार से जुडे कार्यकर्ताओं ने बताया कि युग ऋषि परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में शक्ति संवर्द्धन वर्ष के अंतर्गत गृहे- गृहे गायत्री यज्ञ की ऋंखला में सत्प्रवित्ति का संवर्धन |तथा दष्प्रवित्ति का उन्मूलन व मनुष्य में देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजध किया जा रहा है। यह आयोजन ग्राम पंचायत भवन पोंड़ी के परिसर में दिनांक 31 मार्च 2019 से 3 अप्रैल 2019 तक हरिद्वार के मनीषियों के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। तत्पश्चात 3अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। आयोजन कर्ताओं ने क्षेत्रिय जन मानुष से परिवार एवं ईष्ट मित्रों सहित भण्डारे में सम्मलित होकर पूण्य के भागीदार बननें तथा जीवन को धन्य बनाने का अनुरोध किया गया है।