enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में मची स्वीप की धूम.....

जिले में मची स्वीप की धूम.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-निष्पक्ष चुनाव की विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अवि प्रसाद के निर्देशन में मतदाताओं को लोकतंत्र व वोट की ताकत के विषय में जागरूक करने के लिए स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। जिसके तहत शहर और गांवों के विभिन्न क्षेत्रों में रैली, नारें, चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सेक्टर अधिकारी द्वारा क्षेत्रों में गृह भेट, चर्चा कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन और जानकारी दी जा रही हैं। बुजुगों और गर्भवती को पीले चावल और तिलक लगाकर मतदान करने हेतु आमंत्रण किया जा रहा है।
युवा मतदाताओं की संख्या को देखते हुए नवीन और युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल व कालेजों में इलेक्सन लिटरेसी क्लब के गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में जानकारी देना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक युवा को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए। साथ ही स्कूल व कालेज में कैम्पस एम्बेसडर का चयन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, नारे लेखन, रंगोली, मेहदी, क्विज आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
भारतीय लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत है यहां निर्धारित अवधि में चुनाव कराया जाना व लगातार पात्र मतदाताओं की पहचान कर उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित करना इस कार्य को स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर किया जा रहा हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान इसी मतदाता जागरूकता अभियान के असर से पिछली बार के चुनाव से इस बार के चुनाव में लगभग 5 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। इसी कारण आगामी लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता पर पूरा ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है यह समस्त कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment