सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर अभिषेक सिंह द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के निर्वाचन के लिए अधिसूचना दिनांक 02 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे प्रकाशित की गयी। अधिसूचना का प्रकाशन रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय, सभी सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों जैसे नगर परिषद, नगर पालिका, जनपद पंचायत आदि में किया गया। जारी अधिसूचना के अनुसार नियत दिनांक 02 अप्रैल 2019 से दिनांक 09 अप्रैल 2019 तक अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये जावेगें। नाम निर्देशन फार्म कार्यालय कलेक्टर जिला सीधी के न्यायालय कक्ष में प्रतिदिन शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक प्राप्त किए जावेंगें। दिनांक 10 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जाॅच की जावेगी तथा दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 03 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जावेगी। मतदान का समय 29 अप्रैल 2019 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।