enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सवा करोड़ परिवारो को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका....

सवा करोड़ परिवारो को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोक सभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका (व¨टर गाइड) तैयार की गई है, ज¨ निर्वाचन से पूर्व मध्यप्रदेश के लगभग एक कर¨ड़ 25 लाख परिवार¨ं क¨ घर-घर जाकर बीएलअ¨ (बूल लेवल आॅफिसर) के माध्यम से वितरित की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने विगत दिवस मतदाता मार्गदर्शिका (व¨टर गाईड) का विम¨चन किया।
यह व¨टर गाइड प्रदेश में ह¨ने वाले चार चरण के निर्वाचन क¨ देखते हुए चार पृथक-पृथक रंग¨ं में प्रकाशित की गई है। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा अ©र निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताअ¨ं क¨ जागरूक करने अ©र निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभाॅंति अवगत कराने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा।
मतदाता मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदाताअ¨ं क¨ विभिन्न जानकारियां प्राप्त ह¨गी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ई.व्ही.एम. अ©र व्ही.व्ही.पैट के माध्यम से व¨ट देने की जानकारी, मतदान केन्द्र¨ं पर उपलब्ध सुविधाएँ, मतदान केन्द्र¨ं पर पहचान के लिये प्रय¨ग किये जाने वाले दस्तावेज¨ं एवं मतदाता क¨ जानकारी लेने के लिये उपलब्ध व्यवस्थाएँ - वेबसाइट, ट¨ल फ्री नम्बर इत्यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।

Share:

Leave a Comment