सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा चुनाव के मंद्देनजर अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से जिले मे स्वीप प्लान का क्रियान्वयन बडे ही व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।इसी तारतम्य मे आज जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा जिले मे 100 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं को प्रेरित किया गया। बतादें कि जिले मे कुल 31 ऐसे लोग है जो 100 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके है,और अक्सर देखने मे आया है कि बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा कई कारणों से मतदान से परहेज किया जाता रहा है,लेकिन इस बार आयोग की मंशानुरूप ऐसे लोगो को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है व मतदान केंद्र मे इन्हे विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी,इन तमाम बातो की जानकारी लेकर आज रविवार अवकाश के दिन जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह जिले के पनवार बघेलान निवासी 103 वर्षीय कंल्लू सिंह के घर पहुंचे व उन्हे मतदान के लिए प्रेरित किए साथ ही साल और श्री फल से संम्मानित भी किया गया। स्पीप नोडल संहायक डीपीओ अबधेश सिंह के मुताबिक ऐसे चिन्हित मतदाता जो बोट डाल पाने से बंचित रहे हैं , उन्हे प्राथमिकता के आधार पर विशेष महत्व देने की योजना कलेक्टर ने तैयार की है । कलेक्टर सीधी के निर्देशन में हम सब ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन कर मतदान के लिये प्रेरित करेंगें ।