enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही , तीन पर गिरी गाज ...

सीधी कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही , तीन पर गिरी गाज ...

सीधी(ईन्यूज एमपी) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने एक बड़ी कार्यवाही की है , लापरवाही के आरोप में आज वे तीन दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है ।

बतादें कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में माकपोल के पश्चात ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं किया जा कर मतदान शुरू करने पर तीन पीठासीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में लाल बहादुर सिंह शिक्षक शा.मा.शाला पहाड़ी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 82-धौहनी के मतदान केन्द्र 234-हर्दी में, प्रमोद सिंह सहायक शिक्षक सामान्य बालक छात्रावास सीधी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 82-धौहनी के मतदान केन्द्र 141-कंजवार में तथा दान बहादुर सिंह शिक्षक शा.उ.मा.वि. टिकरी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 78-सिहावल के मतदान केन्द्र 259 सरौधा में मतदान कराने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। उक्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा माकपोल के पश्चात ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं किया जा कर मतदान शुरू कर दिया गया, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत पीठासीन अधिकारियों लाल बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह तथा दान बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Share:

Leave a Comment