enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेमरिया मे हुई चोरियो का हुआ ख़ुलासा, पुलिस हिरासत मे चोर......

सेमरिया मे हुई चोरियो का हुआ ख़ुलासा, पुलिस हिरासत मे चोर......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक तरूण नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में चुरहट थाना प्रभारी द्वारा सेमरिया क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर दिया गया ।

बताते कि अपराध क्रमांक 325/18 धारा *457,380 ipc एवं अपराध क्रमांक *54/19 धारा 457,380 ipc में विवेचना के दौरान दिनांक 29/03/2019 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम साड़ा शिवराजपुर में एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्नी लाल उर्फ मुनेश केवट है के द्वारा कहा गया है कि उसके द्वारा ग्राम हनुमानगढ़ एवं बेल्दह में चोरी की गई है जिस का माल उसने घर पर छुपा कर रखा है और कुछ माल अय्याशी के लिए चुरहट के अनसूया सोनी एवं अजय सोनी को उनकी आभूषण दुकान में बेच दिया है जिसकी तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर ग्राम शाड़ा शिवराजपुर हमराही स्टाफ पहुंचा मुन्नी लाल केवट उर्फ़ मुनेश केवट को पकड़कर पूछताछ की गई जो उसने बताया ,कि रननु केवट जो केवल ग्राम हनुमानगढ़ चोरी में सरीक था (वर्तमान में जिला जेल सीधी में है )जितेंद्र उर्फ सुन्तुल कोल राजेश कोल ,बुद्धा कोल के साथ मिलकर उसने हनुमानगढ़ में उमेश तिवारी के घर में चोरी की थी एवं जितेंद्र और सुन्तुल कोल, राजेश कॉल, बुद्धा कॉल के साथ मिलकर ग्राम बेल्दह में निर्भय राज सिंह के घर में ताला तोड़कर अलमारी व पेटी को खेत में ले जाकर उसका ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए 3000 चोरी किए थे जिसमें से हिस्से में है उसको एक सोने की अंगूठी सोने की दो चूड़ी ,चांदी का करधन, चांदी का पेजहर ,मनचली, सोने की टॉप्स कंगन ,सोने की अंगूठी पेजहर ,टॉप्स उसके घर से बरामद किए गए एवं शेष हिस्से बंटवारे का सामान उसने चुरहट के अनुसुइया सोनी को बेचना बताया एवं ग्राम बेल्दह चोरी के हिस्से में मंगलसूत्र सोना का झुमका सुई धागा चांदी की दो जोड़ी पायल भी जप्त की गई एवं ग्राम बेल्दह से चुराया अन्य सामान चुरहट के अजय सोनी की दुकान में अजय सोनी को बेचना बताया मौके पर आरोपी से जप्त कर गिरफ्तार किया गया जाकर हमराह लिया एवं अन्य आरोपियों की तलाश की गई जिसमें दौरान पतासाजी एक नफर अन्य आरोपी सुनतूल उर्फ जितेंद्र कोल दस्तयाब हुआ जिससे पूछताछ की गई जिसने बेल्दह एवं हनुमानगढ़ मैं अपने साथियों राजेश कोल मुन्नीलाल उर्फ मुनेश केवट बुद्धा कोल के साथ चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से सोने का एक जोड़ी झुमका , 1 जोड़ी पायल, एक अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र ,बाली , मनचली 6 गुड़िया वाली, सोने की नाक की पुलिया , करधन जप्त कर आरोपी को हमराह लिया एवं अन्य आरोपीगणों राजेश कोल बुध्धा कोल दोनो निवासी पतेरी व चुरहट के अनुसुइया सोनी एवं अजय सोनी फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है मामले में फरार आरोपीगणों एवं शेष मशरुका जत्ती के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं विवेचना जारी है*

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा सेमरिया क्षेत्र में हुए इस चोरी के ख़ुलासे में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।*

Share:

Leave a Comment