enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विंध्य में कांग्रेस की पराजय का कलंक धोने कर रहा हूं जनसंवाद : अजय सिंह

विंध्य में कांग्रेस की पराजय का कलंक धोने कर रहा हूं जनसंवाद : अजय सिंह

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के चौथे दिन आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र के पटपरा, चुरहट तथा रामपुर नैकिन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने चुरहट में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की लोग मुझसे पूछते हैं कि आप क्यों घूम रहे है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव में मीडिया और अखबारों ने चुनाव परिणाम नतीजा आने के पहले तक के सर्वेक्षण में कहा था, प्रदेश भर में कांग्रेस की सबसे बेहतर स्थित विंध्य प्रदेश में है। और संभावना व्यक्त की रीवा संभाग में कांग्रेस कम से कम 20 विधानसभा सीट जीतेगी। परंतु नतीजा आया तो कांग्रेश 6 सीटों पर सिमट गई।मैं रीवा संभाग के संसदीय सीटों पर इसलिए घूम रहा हूं की विंध्य प्रदेश में विधानसभा के पराजय के कलंक को दूर कर सकूं। क्योंकि संगठन ने हार का ठीकरा मुझ पर डाल दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इसी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं करता और ना ही अन्य लोगों की तरह ठेका दलाली करता अन्यथा पिछले 15 साल के अंदर सिर अखबारी बयान देकर समझौता कर लिया होता और 10 15 करोड़ रुपए कमा लेता जब मैं पहली बार नेता प्रतिपक्ष बना तब दाऊ साहब ने अपने देहांत के 2 महीना पहले मुझसे कहा था तुम्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है परंतु समझौता नहीं करना और यह ध्यान रखना कि मैं भी 77 से 80 तक नेता प्रतिपक्ष था और मैंने दाऊ साहब के आदेश का पालन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के साथ मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मुख्यमंत्री के चुराहट दौरे में उनके साथ जो घटना हुई उसका मुझे दुख है जिसमें मेरा कोई हाथ नहीं था बावजूद इसके भी मुझे चुनाव हराने के लिए उन्होंने कोई हथकंडा नहीं छोड़ा यहां तक की पारिवारिक विवाद को तूल देकर मामले को अदालत तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चुरहट का चुनाव हारने का मुझे दुख नहीं है दुख सिर्फ इस बात का है कि आपके लिए जब कुछ काम करने का मौका आया तो मैं सेवा करने लायक नहीं रहा सरकार रहे या ना रहे मैं पक्ष में रहूं या विपक्ष में मेरा हूं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किंतु दुख है कि मैं आपको जो देना चाहता था चाहते हुए भी नहीं दे पा रहा हूं फिर भी लोगों का दुख दर्द दूर करने के लिए अपने हैसियत से काम कर रहा हूं यदि सरकार में रहता तो बहुत कुछ कर सकता था किंतु चाहते हुए भी नहीं कर पा रहा हूं।
आपके सहमति और अनुमति के बाद ही मैं चुरहट से बाहर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रचार कर रहा था प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो बन गई परंतु मैं खुद ही चुनाव हार गया। उन्होंने अपनी भावपूर्ण उद्बोधन में कहा किया कि मुझे विरासत में क्या मिला है यदि प्रदेश और देश में मेरी और आपकी पहचान है तो सिर्फ स्वर्गीय दाऊ साहब के कारण परंतु मेरे पराजय के बाद चुरहट विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर एक सवालिया निशान लग गया है।
राहुल भैया ने आगे कहा कि येलो यह लोकसभा चुनाव चुरहट के मान-सम्मान का चुनाव है यदि इस बार कुछ गलती हुई तो हमारी आपकी सामूहिक पहचान प्रदेश में खो जाएगी रही मेरी व्यक्तिगत बात तो मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं मुझे पार्टी जहां से कहेगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा बावजूद इसके भी यदि मुझसे पूछा जाएगा तो मेरी पहली प्राथमिकता सीधी संसदीय क्षेत्र है जिसके पीछे मेरी यही मंशा और दिली इच्छा है कि मैं दाऊ साहब के विरासत को आगे ले जा सकूं ताकि चुरहट का स्वाभिमान कायम रहे।
इसके पहले कार्यकर्ताओं को प्रदेश काग्रेस महासचिव डॉ महेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रति भान पटेल, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बसंती कोल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रंजना मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया,भानु पांडे, हरिहर गोपाल मिश्रा, श्रीमती कुंमुदनी सिंह, रामपुर नैकिन जनपद अध्यक्ष केडी सिंह सहित क्षेत्र के कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोमेश्वर सिंह और वरिष्ठ कांग्रेश नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने किया।

Share:

Leave a Comment