सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला कोषालय अधिकारी सीधी आर. डी. चैधरी ने जानकारी देकर बताया है कि संचालनालय कोष एवं लेखा ने मार्च 2019 के अंतिम कार्य दिवसों में कोषालय में देयकों की प्रस्तुति एवं भुगतान की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशानुसार दिनांक 29.03.2019 को सायं 5ः30 बजे के पश्चात कोषालय में कोई देयक स्वीकार नहीं किये जायेगंे। उक्त अवधि के पश्चात केवल वित्त विभाग/आयुक्त कोष एवं लेखा की अनुमति से ही देयक प्राप्त किये जा सकेंगें। दिनांक 31.03.2019 को कोषालय आंतरिक कार्य एवं भुगतान करने हेतु सायं 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक खुले रहेंगें। इसके साथ ही एजेन्सी बैंक दिनांक 31.03.2019 को खुले रहेंगे तथा शासकीय राजस्व प्राप्त करेंगें। कोषालय अधिकारी श्री चैधरी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर ही कोषालय में देयकों की प्रस्तुति सुनिश्चित करें।