सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत सोन नदी के घुघुटा से अवैध रेत निकासी का आदतन रेत तस्कर के ट्रैक्टर को बुधवार तड़के रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने में कामयाबी हासिल किये है मुखबिर से मिली जनकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर को पकड़ने पुलिस काफी दिनों से निरंतर प्रयास कर रही थी लेकिन पकड़ नही पा रही थी रेत तस्कर अपने मुखबिर इतने मजबूत बैठाया करता था कि पुलिस के पहुचने के पहले ही रेत से भरा ट्रैक्टर खाली कर रफू चक्कर हो जाता था रामपुर नैकिन थाना प्रभारी बिनायक नाथ योगी की टीम ने बुधवार तड़के मुखबिर की सूचना पर अपनी एक टीम सोन नदी में ही बैठा दी थी जैसे ही ट्रेक्टर सोन नदी में रेत लोड करने ट्रेक्टर घुघुटा घाट पहुच और रेत लोड करने के बाद चलने लगा पुलिस घेरा बन्दी कर लिए पुलिस को देख चालक एव्म लेबर तो भाग निकले किंतु अवैध रेत से भरा सोनालिका ट्रेक्टर क्रमाक mp 53 aa 5546 को सोन नदी में ही जप्त कर लेने में पुलिस सफल रही ट्रैक्टर चालक एव्म ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ धारा 379, 414 , ता, हि 4/21 खान एव्म खनिज अधिनियम 27,29,51 वन्य जीव सरक्षण अधिनियम 41,52 भारतीय वन अधिनियम की धारा 53 (1.3.5 ) गौड़ खनिज अधिनियम के के तहत पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश कर रही है ट्रैक्टर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा करा दिया गया है