enewsmp.com
Home सीधी दर्पण होली के रंग, मतदान के संग ...

होली के रंग, मतदान के संग ...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोक सभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के वृहद आयोजनों के तहत लोकतंत्र के महापर्व के सहभागी बनने व मतदाताओं को जगरूक करने के लिए रंगों के पर्व रंगपंचमी पर आज होली के रंग मतदान के संग कार्यक्रम का आयोजन जिले के विकासखण्ड मतदान केंन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर किया गया। जिसके तहत जिले कर सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के साथ होली खेलकर, रंग और गुलाल लगाकर, मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। उनसे अपील की गई कि वे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में खुद तो वोट जरूर करे साथ ही अपने परिजनों, रिस्तेदारों एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान करने अवश्य ले जाए।
स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन के तहत निर्वाचन 2019 के लिए जिले के समस्त मतदान केन्द्रों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रोजाना 29 अप्रैल 2019 को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। रंगपंचमी उत्सव की तरह ही मतदान पर्व को भी उत्सव के रूप में मनाए तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ायें।
लोकतंत्र के महायज्ञ को मनाना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेवारी है। युवाओं और महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है, इसके लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना पड़ेगा।

Share:

Leave a Comment