enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सहज एवं सुगम मतदान के लिये सभी सुविधाएँ कराये उपलब्ध- ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह

सहज एवं सुगम मतदान के लिये सभी सुविधाएँ कराये उपलब्ध- ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सेक्टर अधिकारियों के मतदान केंद्रो में भ्रमण के उपरान्त उनके अवलोकन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि
- मतदान केंद्रों का निरंतर भ्रमण कर वहाँ सभी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराये
- स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरुक करें
- मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में 29 अप्रैल 2019 को मतदान के लिये प्रेरित करें
- मतदाताओं को मतदाता हेल्पलाईन नम्बर 1950 तथा सी-विजिल एप के विषय में जागरुक करें
- मतदान के लिये मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान पत्रों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराये
- दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन कर उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय की जा रही विशेष सुविधाओं के विषय में अवगत कराये
- वलनरेबल बसाहटों की पहचान कर मतदाताओं को मतदान के लिये भय रहित वातावरण उपलब्ध कराये
इसके साथ ही श्री सिंह ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर समस्त मतदान केंद्रों में सभी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराये। इस जानकारी को पोर्टल पर भी दर्ज कराये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को समस्त मतदान केंद्रों में बाधारहित पहुँच मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन विधानसभावार सेक्टर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सहज एवं सुगम मतदान के लिये सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत अवि प्रसाद, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment