enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मेंहदी एवं रंगोली ने सम्हाली मतदाता जागरूकता की कमान

मेंहदी एवं रंगोली ने सम्हाली मतदाता जागरूकता की कमान

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार जिले मे स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता की गतिविधिया प्रतिदिन की जा रही है। प्रत्येक गांव के हर घर तक इस मतदाता जागरूकता अभियान के जरिये पहुँच बनाई जा रही है, एवं मतदान करने की अपील की जा रही है।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो मे, मतदान केन्द्रो में, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। हमारा एक मत अति महत्व रखता है कीमती है। एक मत से स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हेाता है और पांच वर्ष के लिए निर्वाचित सरकार बनती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन भी कराया जायेगा, और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि लोगों को मतदान करते समय कोई परेशानी न हो। उक्त गतिविधियों में महिलाओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत रोजाना ही विभिन्न प्रकार की जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिससे महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। मतदान के लिए महिला पूर्ण रूप से तैयार रहे। क्षेत्र की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार