सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिले में रजिस्टर्ड बंदूक प्रेमियो की शौक को कलेक्टर ने निलम्बित कर दिया है सभी लाइसेंसी शस्त्रों को अपने अपने क्षेत्रों के पुलिस थानों में जमा करने की हिदायत दी गई है । बतादें कि लोकसभा चुनाव 2019 के शिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की हैंसियत से अभिषेक सिंह द्वारा धारा 144 लगाकर सीधी जिले के भीतर सभी लाइसेंसधारियों के शसत्र लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं ।पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सीधी के शस्त्र आर्म्स लाइसेंसधारियों से अपील की है कि दो दिवस के भीतर अपने सभी हथियार अपने संबंधित थानों में जमा करा देवें ताकि भविष्य में होने वाली चेकिंग एवं असुविधा से बच सके ।सभी थाना प्रभारियों को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि दो दिवस के भीतर अपने अपने थाना क्षेत्रों के सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों के हथियार थानों में जमा कराएं तथा असुविधा से बचें ।जिन लोगों के पास हथियार कहीं अन्य जगह जमा है तो उन्हें उस जगह की पावती थाने में लाकर दिखानी होगी तथा फोटो प्रति पावती जमा करानी होगी ,तथा जिन लोगों को विशेष प्राधिकृत अधिकारी द्वारा शस्त्र जमा से छूट है वह भी संबंधित थानों में जाकर उक्त आदेश को दिखावे ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। *जो लाइसेंसधारक समय पर अपने शस्त्र जमा नहीं करेगा उनके लाइसेंस निरस्त्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी*।