पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमी):-जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ के ग्राम रामगढ़ में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अयोजकत्त्व में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मातृ सहयोगनी,आशा कार्यकर्ता,ए एन एम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, व ग्रामीण महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के सहयोग से जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का सकारात्मक प्रयास किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि महिलाओं को अच्छा भोजन न मिलने से जहां तरह-तरह की बीमारी होती हैं। वही एनीमिया, इक्लैंशिया( हाथ पांव में सूजन) निमोनिया ,लंबी प्रसव पीड़ा ,बच्चों में दस्त, कम बजन का बच्चा पैदा होना आदि कारण के संबंध में विस्तार से बताते हुए उनके समाधान के बारे में भी बताया गया कि पर्याप्त पोषक आहार, गर्भावस्था के दौरान चार जांच, आयरन की गोली का सेवन, गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच एवं आराम तथा संस्थागत प्रसव, ठंड से बचाव, 6 माह तक बच्चे को केवल स्तनपान ,कम उम्र में शादी ना करना जैसे सुझाव बताए गए। ताकि उपरोक्त बीमारी और समस्याओं से महिलाओं एवं बच्चों को निजात मिल सके। और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आ सके। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां मातृत्व व शिसु स्वास्थ्य के संबंध में प्रस्तुति दी गई। वही अंधविश्वास जैसे झाड़-फूंक एवं टोना -टोटका के वजह से समय रहते गर्भवती महिलाओं को गर्भ पूर्व जांच एवं टीकाकरण में लापरवाही बरतने के परिणाम स्वरूप जच्चा और बच्चा की असामयिक मौत हो जाने जैसी घटनाओं को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए जागरूकता लाने की प्रस्तुति पेश की गई। इसी तरह खानपान में लापरवाही की वजह से जहां गर्भवती और धायत्री महिलाओं को कमजोरी व स्वास्थ्य में खराबी आने के बजह को भी ग्रामीण क्षेत्र में रूढ़िवादी रूप से झाड़-फूंक के जरिए ठीक कराने का असफल प्रयास किया जाता है। इस पर भी नाटक के माध्यम से रूढ़िवादीपना को समाप्त करने वआधुनिक तकनीक से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने जैसे प्रेरणादाई प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ आर एल बरमा, दीपक सिंह डीसीएम, डॉक्टर आरबी सिंह बीएमओ कुसमी, प्रेमवती बैगा सरपंच बस्तुआ, रामवती बैगा जनपद सदस्य पोडी ,गुलाबकली बैगा सरपंच खैरी, देवेंद्र सिंह बीसीएम, केदार प्रसाद रजक ग्राम सुधार समिति जिला समन्वयक , आशा सहयोगिनी में सविता पाण्डेय,सुनीत विश्वकर्मा, राधा सिंह ,जय मंती सिंह ,सविता जैसवाल, फूलमती सिंह ,अनारकली गुप्ता, ममता मिश्रा, एएनएम सुशीला गोस्वामी ,सरोजिनी सिंह, किरण सिंह, सुमित्रा सिंह एलएचबी, हनुमान गुप्ता खंड समन्वयक, सन्तोष पनिका सचिव बस्तुआ, ग्रामीणों मे द्विग्पाल सिंह, शन्तोष पाठक, वैजनाथ वैश्य, संतकुमार बैश्य, राजेश विश्वकर्मा, बिशाले बैगा, राजकुमार तिवारी, ज्योति प्रकाश नामदेव, राजबहादुर सिंह, सहित काफी तादात में ग्रामीण, महिला पुरुष एवं बालक बालिकाएं शामिल रहे।