enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली मे नेत्र शिविर,मोतियाबिंद के 24 मरीज चित्रकूट रवाना...

मझौली मे नेत्र शिविर,मोतियाबिंद के 24 मरीज चित्रकूट रवाना...

पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):--जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत नगर परिषद मझौली स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में आज 23 फरवरी को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड( चित्रकूट) के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा आंख संबंधी मरीजों का परीक्षण किया गया। कुल 54 मरीजों का पंजीयन किया गया । जिनमें से 24 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिन्हें संस्थान के निजी वाहन से चित्रकूट के लिए रवाना किया गया है। जबकि शेष मरीजों को आंख संबंधी बीमारी से निजात के लिए परामर्श दिया गया है। और कुछ मरीजों को संस्थान के द्वारा चश्मा दिए गए हैं। बताया गया है कि अब इसी स्थान पर प्रत्येक माह की 23 तारीख को इसी तरह नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाएगा और मोतियाबिंद से प्रभावित लोगों का चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन व उपचार किया जाएगा।आज के शिविर में चित्रकूट से आए दल के साथ मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र चिकित्सा सहायक आर यस बरमा का सराहनीय योगदान रहा। जबकि जांच के लिए कक्ष और मरीजों की बैठक व अन्य व्यवस्था के साथ चिकित्सक दल के खाना व नास्ता की जिम्मेदारी बालाजी पब्लिक स्कूल के संचालक नीरज मिश्रा व स्कूल प्रबंधन के द्वारा बखूबी निर्वहन किया गया।

Share:

Leave a Comment